UPI के इन यूजर्स को देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा चार्ज, ये है वजह
UPI Payment पर लगने वाले चार्ज में बदलाव हो सकता है. अब यूपीआई पेमेंट करने पर थोड़ा जेब पर बोझ पड़ सकता है.
एक नयी रिपोर्ट सामने आई है और इसमें यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने की बात कही गई है. क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक्सट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है.
अब ज्यादातर बैंक रुपे नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह भारत का नेटवर्क है. अब बड़े बैंक भी वीजा और मास्टर कार्ड की जगह इसी नेटवर्क के क्रेडिट जारी कर रहे हैं.
अभी 2 हजार तक पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है. लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें, तो अब बढ़ती ट्रांजैक्शन की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए MDR चार्ज में बदलाव हो सकता है.
हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत जल्द ये बदलाव किये जा सकते हैं.
इसके बाद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या किसी भी पेमेंट ऐप पर क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर यह चार्ज देना पड़ सकता है.