Uttarakhand: जागेश्वर धाम भगवान शिव का मंदिर क्यों है खास, यहां जानिए

Shweta Pandey

Jageshwar Dham: उत्तराखंड राज्य अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं. इसी उत्तराखंड में भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है. जो रहस्यों से भरा है. चलिए जानते हैं.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

Jageshwar Dham:

जागेश्वर धामदरअसल उत्तराखंड राज्य के अल्मोडा जिले में जागेश्वर धाम है. जिसमें शिव मंदिर है. यह एक प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थल है.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

जागेश्वर धाम के प्रमुख धार्मिक महत्व होता है क्योंकि यह एक बड़ा शिव भक्तों का तीर्थ स्थल है. इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

जागेश्वर धाम में शिव मंदिरजागेश्वर धाम में स्थापित शिव मंदिर का इतिहास 2500 वर्ष पुराना है. मंदिर में भगवान के नागेश रूप की पूजा की जाती है. इसके अंदर कई शिलालेख औऱ मूर्तियां हैं

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

जागेश्वर धाम की मान्यतागौरतलब है कि जागेश्‍वर धाम में मौजूद शिव मंदिर के बारे में मान्‍यता है कि यहीं से शिव लिंग की पूजा शुरू हुई थी.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

देवदार के पेड़ों से घिरा यह शिव मंदिर करीब 100 मंदिरों के समूहों से मिलकर बना है.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

हिंदू ग्रंथों के अनुसार जागेश्वर धाम मंदिर में शिव और सप्त ऋषियों ने पहले तपस्या की शुरुआत की थी.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

इस मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में पूजा के लिए आते हैं.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

जागेश्वर धाम मंदिर की बनावटबता दें जागेश्वर धाम मंदिर की बनावट केदारनाथ मंदिर के जैसा है. मंदिर में भगवान शिव के अलावा विष्णु, देवी शक्ति और सूर्य देवता की भी मूर्तियां हैं.

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/have-you-seen-india-mini-israel-see-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>

जागेश्वर धाम | सोशल मीडिया