वरुथिनी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए? जानें पूजा विधि और जरूरी बातें
वरुथिनी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए? जानें पूजा विधि और जरूरी बातें
भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही प्रिय है, इसलिए इस दिन तुलसी की पूजा करना चाहिए.
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करें.
भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आर्थिक तंगी से मुक्त कर देते है.
एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना शुभ माना गया है.
भगवान विष्णु को प्रसंन्न करने के लिए शंख से विष्णु जी को स्नान कराएं और पीले रंग के वस्त्र पहनाएं फिर शंख एक बार जरुर बजाए.
अगर धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो इस एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए.
भगवान विष्णु को एकादशी के दिन केसर से युक्त खीर, पीला फल और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना शुभ माना गया है.
एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाया जाता है, क्योंकि पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है.
वरुथिनी एकादशी के दिन घी की दिपक जलाए , और भगवान विष्णु कि आरती करें, और वैदिक मंत्रों का जाप करें.
वरुथिनी एकादशी के दिन अन्नदान, गोदान, भूमि दान अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
और पढ़ें
शनिदेव की कृपा कब होती है? जानें ये खास संकेत