Crassula Plant: वास्तु के अनुसार क्रासुला के पौधे को बेहद लकी माना जाता है. घर में इसे लगाने से चमत्कारी रूप से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
Crassula Plant Vastu Tips | Instagram
Snake Plant: स्नैक प्लांट लगाने से घर के लोगों के जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. घर में शांति और समृद्धि आती है.
Snake Plant Vastu Tips | Instagram
Money Plant: वास्तु के अनुसार मान्यता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है. तरक्की के रास्ते खुलते हैं और आय के नये स्रोत बनते हैं.
Money Plant Vastu Tips | Instagram
Bamboo Plant: वास्तुशास्त्र में बैंबू प्लांट को बेहद शुभ माना गया है. घर में इसे रखने से सुख-समृद्धि आती है. ऐसा माना जाता है कि जैसे-जैसे पौधे में वृद्धि होती है वैसे-वैसे व्यक्ति के जीवन में तरक्की आती है.
Bamboo Plant Vastu Tips | Instagram
Tulsi Plant: तुलसी की पूजा हर हिंदू घर में होती है. ऐसी मान्यता है कि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी की पूजा से भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है.
Tulsi Plant Vastu Tips | Instagram
Parijat Plant: वास्तुशास्त्र के अनुसार पारिजात का पौधा घर में सही दिशा में लगा हो तो जीवन में खुशहाली आती है. घर के सदस्यों के जीवन से परेशानी दूर होती है.
Parijat Plant Vastu Tips | Instagram