Vastu Tips For Window: घर बनाते वक्त इस दिशा में भूलकर भी न बनाएं खिड़की, लग सकता है वास्तु दोष
हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है. वास्तु शास्त्र के कई प्रकार के नियम होते हैं जिनका पालन करने से माना जाता है कि घर में सुख शांति बनी रहती है लेकिन अगर इनके विपरीत काम किया जाए तो वास्तु दोष लग सकता है.
हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है. वास्तु शास्त्र के कई प्रकार के नियम होते हैं जिनका पालन करने से माना जाता है कि घर में सुख शांति बनी रहती है लेकिन अगर इनके विपरीत काम किया जाए तो वास्तु दोष लग सकता है.
लोग खास तौर से घर बनाते वक्त वास्तु के अनुसार निर्णय लेते हैं. ऐसे में जानें बाबा बिमलेश (वास्तु शास्त्री) से कि घर बनाते वक्त घर में खिड़कियों के लिए किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए.
खिड़कियों के लिए ये दिशा है शुभवास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खिड़कियों के लिए वक्त पूर्व और उत्तर दिशा को शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि अगर घर के उत्तर दिशा में खिड़की हो तो घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
माना जाता है कि अगर घर के उत्तर दिशा में खिड़की हो तो घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
इस दिशा में न बनवाएं खिड़कियांवास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में राहु और केतु का वास होता है और इसलिए इन दिशाओं में खिड़कियों का होना बेहद ही अशुभ है.
घर में होनी चाहिए इतनी खिड़कियां
वास्तु के नियमों के अनुसार में घर में खिड़कियों की संख्या हमेशा गणित के इवन नंबर यानी 2,4,6,8 आदि होना चाहिए अन्यथा आपको वास्तु दोष लग सकता है.