Mobile wallpaper according to Vastushashtra

Vastu Tips

June 14, 2024

Vastu के अनुसार रखें मोबाइल का वॉलपेपर, जीवन में आ सकते हैं बदलाव

App logo
beautiful girl watching mobile

मोबाइल की जरूरत आज हर किसी को है, साथ ही लोग इसमें अपने पसंदीदा वॉलपेपर भी लगाते हैं, आज हम आपको बताएंगे वास्तु के अनुसार मोबाइल का वॉलपेपर लगाने से क्या लाभ होता है. 

rainfall wallpaper for mobile phones

वॉलपेपर में बारिश आपको बता दें अगर आप अपने मोबाइल स्क्रीन में बारिश का वॉलपेपर रखते हैं, तो आपके मन को स्थिरता मिलती है. . बरसता हुआ पानी शीतलता का प्रतीक होता है, इस वॉलपेपर से जीवन में असर पड़ता है.

ladder wallpaper for mobile phones

 सीढ़ियां चढ़ते हुए किसी व्यक्ति की तस्वीर अगर आप मोबाइल के वॉलपेपर में  सीढ़ियां चढ़ते हुए किसी व्यक्ति की तस्वीर लगाते हैं, तो आपको सफलता मिलने के आसार बढ़ जाते हैं. 

greenary wallpaper for mobile phones

मोबाइल में हरियाली या हरे भरे वनों की तस्वीर अगर आप जॉब कि तलाश कर रहे हैं, तो मोबाइल में हरियाली या हरे भरे वनों की तस्वीर लगाने से जीवन में बदलाव देख सकते हैं.

blessing buddha wallpaper for mobile phones

 ‘ब्लेसिंग बुद्धा’ की तस्वीर अगर आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर  ‘ब्लेसिंग बुद्धा’ की तस्वीर लगाते हैं, तो इससे आपको फायदा हो सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है,

rose wallpaper for mobile phones

मोबाइल के वॉलपेपर में गुलाब के फूल की तस्वीर अगर आप अपनो मोबाइल के वॉलपेपर में गुलाब के फूल की तस्वीर लगाते हैं तो इससे आपकी पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बनने के आसार बनते हैं.

shivjee