बचपन में बड़े शर्मीले थे vicky kaushal, आलू पराठा है फेवरेट फूड, जानें और कई बातें जो आप अबतक नहीं जानते...

Anita Tanvi

logo_app

विक्की के पास बचपन से ही एक्टिव स्किल रहे है और उन्होंने हमेशा स्कूल ड्रामा और स्किट में भाग लिया.

| Instagram

logo_app

अपने टीनएज में विक्की कौशल एक शर्मीले और दुबले-पतले लड़के थे.

| Instagram

logo_app

विक्की कौशल एक बेहतरीन वीणा प्लेयर और म्यूजिक लवर भी हैं.

| Instagram

विक्की कौशल का फेवरेट फूड आलू पराठा है.

| Instagram

इनकी फेवरेटे हॉबी सनग्लासेज का कलेक्शन रखना है. इटली इनका फेवरेट डेस्टिनेशन है.

| Instagram

विक्की बचपन से ही ऋतिक रोशन के डाई हार्ड फैन रहे हैं.

| Instagram

विक्की कौशल की पहली फिल्म मसान की पेशकश पहले राजकुमार राव को की गई थी, कुछ मुद्दों के कारण फिल्म मसान का रोल राजकुमार राव ने नहीं बल्कि विक्की कौशल ने निभाया था.

| Instagram

दिसंबर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

| Instagram