पटना में आंधी-बारिश भी बिगाड़ नहीं पायी दुर्गा पूजा की रौनक, यहां देखें पंडाल तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

पटना के पंचमुखी मंदिर के पास बने पूजा पंडाल में माता की दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. सभी माता के श्रृंगार को अपलक निहारते रहे.

पटना के पंचमुखी चौराहा पर जुटी श्राद्धालुओं की भीड़ | प्रभात खबर

माता के दरबार में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मां से आशीर्वाद भी मांगा. दोपहर यज्ञ और हवन के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

पटना के पंचमुखी चौराहा स्थित पूजा पंडाल में लगी भीड़ | प्रभात खबर

पटना के साईं मंदिर चौराहे पर बने पूजा पंडाल में दुर्गा माता के दर्शन के दौरान भक्तों ने सेल्फी ली.

पटना के साईं मंदिर चौराहे पर बना पूजा पंडाल | प्रभात खबर

मंगलवार की दोपहर यज्ञ और हवन के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, बुधवार को नौ दिन के व्रत का पारण किया जाएगा.

राजीव नगर चौराहा पर बना पूजा पंडाल | प्रभात खबर

मंगलवार की दोपहर में मंत्राच्च्चार के बीच माता का हवन यज्ञ और पूजन किया गया. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा.

पंचमुखी चौराहे के पास मां की दर्शन करते भक्त | प्रभात खबर

पूजा पंडाल को विभिन्न लाइटों से सजाया गया है. पटना की सड़कें भी रंगीन नजर आ रही है. मां दुर्गा की मूर्ति आज तालाब में विसर्जित होंगी.

रंगीन लाइटों से सजा साईं मंदिर चौराहा | प्रभात खबर