Virat Kohli बनें इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय

Prabhat khabar Digital

logo_app

भारतीय कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बन गए

| instagram

logo_app

विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में इतने फॉलअर रखने वाले भी पहले ही व्‍यक्ति हैं.

| instagram

logo_app

इंस्टाग्राम के अलावा, कोहली की ट्विटर और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है

| instagram

फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर भारतीय कप्तान खेल जगत में फॉलोअर्स के मामले में चौथे स्थान पर हैं. 237 मिलियन फॉलोर्स के साथ रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर हैं.

| instagram

इंस्टाग्राम के अलावा, कोहली की ट्विटर और फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. अब तक उनके ट्विटर पर 43.4 मिलियन और फेसबुक पर 48 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

| instagram

होपर एचक्‍यू के मुताबिक बड़ी संख्‍या में इंस्‍टाग्राम पर फॉलोअर होने का फायदा विराट कोहली को मिलता है. वो इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट डालने के लिए पांच करोड़ तक चार्ज करते हैं.

| instagram

डफ एंड फेल्प्स द्वारा सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2020 के अनुसार, भारतीय कप्तान कथित तौर पर 237.7 मिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ भारत की सबसे अमीर हस्ती के रूप में शीर्ष पर पहुंचे थे.

| instagram