इश्यू प्राइस से 41% की तेजी के साथ विशाल मेगा मार्ट के शेयर की हुई लिस्टिंग
Author: Kumar Vishwat Sen
18 December 2024
रोजमर्रा के सामानों की बिक्री करने वाली विशाल मेगा मार्ट के शेयर की लिस्टिंग बुधवार को हो गई.
इसका शेयर अपने इश्यू प्राइस 78 रुपये से 41% की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ.
बीएसई पर इसका शेयर 41% चढ़कर 110 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.
बाद में यह 42.24% की बढ़त के साथ 110.95 रुपये पर पहुंच गया.
एनएसई पर इसने इश्यू प्राइस से 33.33% चढ़कर 104 रुपये पर शुरुआत की.
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 48,644.57 करोड़ रुपये रहा.
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को शेयर बिक्री के अंतिम दिन पिछले शुक्रवार को 27.28% सब्सक्रिप्शन मिला था.
कंपनी के 8,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर था.
Next Story:
आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
Tooltip
यहां पढ़ें