भारत गौरव ट्रेन से करें 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज

Shweta Pandey

IRCTC Tour: आईआरसीटीसी ने एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी का दर्शन कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

ट्रेन | सोशल मीडिया

8 ज्योतिर्लिंगों का करें दर्शनआईआरसीटीसी, भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने जा रहा है.

ट्रेन | सोशल मीडिया

इस टूर पैकेज की शुरुआत बिहार से होने जा रही है. अगर आप बिहार में रहते हैं तो कटिहार स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पकड़ सकते हैं. यह ट्रेन आपको 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करवाएगा.

IRCTC | सोशल मीडिया

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको 13 दिन और 12 रात 8 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराया जाएगा.

IRCTC | सोशल मीडिया

इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक ही है.

मंदिर | सोशल मीडिया

किरायाअगर आप इकोनॉमी में यात्रा करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 21,251 रुपये देने होंगे.

IRCTC | सोशल मीडिया

वहीं स्टैंडर्ड कोच में यात्रा करने के लिए 33,251 रुपये देने होंगे.

IRCTC | सोशल मीडिया

इन 8 ज्योतिर्लिंगों का करें दर्शनआईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको द्वारकाधीश, ओंकारेश्वर, वाराणसी, त्र्यंबकेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और सोमनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.

IRCTC | सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/irctc-has-brought-a-great-opportunity-to-visit-kerala-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

IRCTC | सोशल मीडिया