जटोली शिव मंदिर हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिन्हें हिंदू धर्म में प्राथमिक देवताओं में से एक माना जाता है.
Jatoli Shiv Temple | Prabhat Khabar Graphics
जटोली शिव मंदिर में पर्यटकों और भक्तों द्वारा समान रूप से दौरा किया जाता है, जो भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आते हैं. मंदिर परिसर सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण है, जो इसे ध्यान और आत्मनिरीक्षण के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है.
Jatoli Shiv Temple | Prabhat Khabar Graphics
इस विशालकाय मंदिर में चारो तरफ देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. मंदिर के अंदर एक स्फटिक मणि शिवलिंग विराजमान है.<br>
Jatoli Shiv Temple | Prabhat Khabar Graphics
जटोली शिव मंदिर की बड़ी खासियत है कि इस मंदिर के ऊपरी छोर पर 11 फुट ऊंचा एक विशाल सोने का कलश भी स्थापित है.<br>
Jatoli Shiv Temple | Prabhat Khabar Graphics
इस विशाल जटोली शिव मंदिर को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 39 साल का समय लगा. करोड़ों रुपये की लागत से बने इस मंदिर के निर्माण में देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने दान दिया है.<br>
Jatoli Shiv Temple | Prabhat Khabar Graphics
ये मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है जिसकी ऊंचाई 111 फीट है. मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और सीढ़ियों द्वारा पहुँचा जा सकता है. सीढ़ियाँ खड़ी हैं, लेकिन ऊपर पहुँचने के बाद चढ़ाई इसके लायक है. मंदिर हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ है.
Jatoli Shiv Temple | Prabhat Khabar Graphics