Author  Shreya Ojha 

16 September 2024

माहवारी के दर्द को कम करने के लिए क्या करें?

माहवारी के समय महिलाओं को पेट, कमर और पैर में दर्द की  शिकायत होती है.

पीरीयड्स के समय दर्द से राहत के लिए महिलाओं को कुछ हेल्थी आदतें अपनानी चाहिए. 

प्रतिदिन व्यायाम, कसरत, तैराकी, वॉकिंग आदि जैसी एक्सरसाइजेज  करने से पीरीयड्स में दर्द नहीं होता है.   

योग और ध्यान लगाने से भी पीरीयड्स में होने वाले दर्द में आराम मिलता है. 

होल ग्रेन्स, फल, सब्जियां,दालें, बीन्स और नट्स खाने से माहवारी के समय दर्द कम होता है. 

पीरीयड्स क्रैम्प का दर्द अगर असहनीय हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लेने में कोई हर्ज नहीं है. 

क्रैम्प को ठीक करने के लिए गरम पानी के थैले से सिंकाई करने से भी काफी राहत मिलती है. 

Medium Brush Stroke

 यह खाने से नहीं  होगी विटामिन B12 की  कमी