Burst with Arrow

दक्षिण में मूसलाधार बारिश,उत्तर भारत में आग बरसाती गर्मी और पश्चिम बंगाल से जोर पकड़ता रेमल चक्रवाती तूफान

दक्षिण में मूसलाधार बारिश,उत्तर भारत में आग बरसाती गर्मी और पश्चिम बंगाल से जोर पकड़ता रेमल चक्रवाती तूफान

पूरे देश में मौसम के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत के लोग गर्मी से हलकान हैं. तो दक्षिण में बारिश हो रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है.

दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान साढ़े 47 डिग्री के ऊपर चला गया था. वहीं, दिल्ली के कई और इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया था.

सबसे ज्यादा गर्मी का सितम राजस्थान में है. जहां पारा 50 डिग्री पहुंच गया है.  

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 17 जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. अकोला में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.