दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रहा है. राजस्थान, यूपी में गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

दिल्ली के मुंगेशपुर में सोमवार को सबसे अधित तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया.

वहीं राजस्थान का फलोदी देश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी पड़ रही है. सिरसा में तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

IMD का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में भीषण लू चल रही है और यह अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है.

आईएमडी ने कहा है कि 30 मई के बाद से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. जिसके कारण मौसम में बदलाव आएगा.

हालांकि जून महीने में एक बार फिर गर्मी का पारा चढ़ेगा, कई राज्यों में तापमान में इजाफा होगा.

मौसम विभाग की मानें तो जून से सितंबर महीने के बीच राजस्थान में सामान्य बारिश हो सकती है.