दिल्ली यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है.

Author: Pritish Sahay

12 December 2024

मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा.

दिल्ली,यूपी से लेकर पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड सहित कई और राज्यों में मौसम बदलेगा.

ठंड के साथ-साथ कोहरा और घना होगा. कई राज्यों में कोल्ड वेव चलने की संभावना है.

दिल्ली-यूपी-राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप दिखेगा.

हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर चलेगी.

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घना कोहरा भी छाने लगा है.

दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. 17 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होती रहेगी.

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Next Story: यूपीआई का हो गया कायाकल्प, बढ़ गया पेमेंट लिमिट

Tooltip