मेष कार्यक्षेत्र में दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी से बचें. आज आपको एक अजीब सी बेचैनी महसूस होगी. ज्यादा चिंता करने से बचें. जीवनसाथी और परिवार का पूरा सहयोग आपको मिलेगा. आपको मानसिक शान्ति का अनुभव होगा.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष कार्यक्षेत्र में आज उच्च अधिकारी से तारीफ प्राप्त होगी. व्यापार के विस्तार की बृहद योजना पर अमल हो सकता है. निजी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफल होगा. पिता से धन लाभ होगा. पूंजी निवेश में इच्छित लाभ होगा. धर्म कार्यो के आयोजन होगे.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन कार्यक्षेत्र का माहौल मनमुताबिक रहने से आपका कार्य में मन लगेगा. पैसों से जुड़े मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. फिजूलखर्ची करने से बचें. बाहरी किसी व्यक्ति से कहा सुनी हो सकती है. क्रोध और वाणी पर सयमं रखें.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्कआज कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक जीवन में पहचान का दायरा बड़ा होगा. व्यापार में धन के मामलों में लाभ के योग हैं. भाई—बहनों के मध्य आपसी तालमेल स्थापित होगा. जीवनसाथी के साथ खरीदारी के लिए जा सकते हैं.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहव्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयासों का उत्तम लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको अपनी क्षमताओं का बढि़या फायदा प्राप्त होगा. धन निवेश में लाभ के योग हैं. निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मधुरता भरा होगा. धार्मिक कार्यों के आयोजन होगे.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या दूरस्थ क्षेत्रों में कारोबार को विस्तृत करने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है. जल्दबाजी में लिए हुए फैसले आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. नया निवेश करने से पहले उससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें. दांपत्य जीवन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला कार्यक्षेत्र व व्यावसाय से संबंधित क्षेत्रों में लाभ के योग हैं. आज व्यापार में उत्तम लाभ होगा. किसी खास मित्र के सहयोग से पिछले रुके हुए पुराने कार्य सम्पन्न होगे. पूंजी निवेश में लाभ के योग हैं. जीवनसाथी से तनाव हो सकता है.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिककोई भरोसेमंद धोखा दे सकता है. क्रोध से बचें. जीवन साथी के साथ मधुरता के योग हैं. गृहस्थ जीवन में खुशहाली होगी. आज कोशिश करें कि आपकी बातों से कोई आहत ना हो. घर के बड़ों के आर्शीवाद से बड़ा काम पूरा होगा.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनुआज आपने अगर अपनी प्रतिभा का सही से प्रयोग किया तो आप खुद को सफलता के शिखर पर पाएंगे. आज आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और आप प्रसन्न बने रहेंगे. लेकिन सावधान रहें, घरेलू झगड़े आपको अशांत बना सकते है. प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर आज आप अपने सभी महत्वपूर्ण मामलों को नए स्तर पर सुलझाने की कोशिश करेंगे. किसी उच्च पदस्थ अधिकारी के समक्ष भावी योजनाओं का खाका पेश करने का मौका मिलेगा. आर्थिक और पारिवारिक मोर्चे पर आज का दिन सामान्य रहने वाला है. धन निवेश में लाभ के योग हैं.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ कार्यक्षेत्र में आज शब्दों पर ध्यान देने की ज़रुरत है. अनावश्यक क्रोध से बचें. व्यापार में दूरस्थ क्षेत्रों में पहचान बनाने हेतु कारगर उपायों पर अमल हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण मामले में अंतिम निर्णय आज ले सकते हैं. जीवनसाथी व बच्चों के मध्य हंसी-खुशी के पल बिताएंगे.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन कार्यक्षेत्र में आज शब्दों पर ध्यान देने की ज़रुरत है. अनावश्यक क्रोध से बचें. व्यापार में दूरस्थ क्षेत्रों में पहचान बनाने हेतु कारगर उपायों पर अमल हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण मामले में अंतिम निर्णय आज ले सकते हैं. जीवनसाथी व बच्चों के मध्य हंसी-खुशी के पल बिताएंगे.
मीन | Prabhat Khabar Graphics