टीवी सीरियल अनुपमा में निधि शाह यानी किंजल इस रोल से अपनी पहचान बना चुकी है. दर्शक उन्हें किंजल के रोल से जानने लगे है. शो में साड़ी औऱ सलवार सूट में दिखने वाली निधि ने लेटेस्ट तसवीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
Nidhi Shah | instagram
व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में निधि काफी स्टनिंग लग रही है. एक्ट्रेस बैठकर कैमरे को देखकर पोज दे रही है. उन्होंने बालों को ओपन रखा है जो उनके चेहरे पर आ रहे है. वो जिस अदा से कैमरे को देख रही है, उसे देख फैंस बेकरार हो रहे है.
Nidhi Shah | instagram
निधि शाह की अदाओं पर फैंस दीवाने हुए जा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी आंखें. एक अन्य यूजर ने लिखा, किलर लुक. एक और इंस्टा यूजर ने लिखा, आपकी अदा सबसे अलग है. एक और यूजर ने लिखा, आप बैठे रहो और आपको देखते रहे.
Nidhi Shah | instagram
निधि शाह सीरियल में जैसी दिखती है, वैसी नहीं है. वो काफी हॉट है और हर आउटफिट में कमाल लगती है. फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या एथनिक. इंस्टाग्राम पर उनकी कई फोटोज ऐसी है, जिसमें वो काफी कॉन्फिडेंस से हर एक ड्रेस को कैरी करती दिख रही है.
Nidhi Shah | instagram
अनुपमा ट्रैक की बात करें तो इन दिनों किंजल की प्रेंग्नेसी का ट्रैक चल रहा है. वो मां बनने वाली है. लेकिन छोटी अनु के आने से उसके मन में कुछ सवाल आ रहे है. उसे लग रहा है कि अब अनुपमा उसका ध्यान नहीं रख पाएगी.
Nidhi Shah | instagram
निधि शाह के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो 2 मिलियन लोग फॉलो करते है. अभी तक उन्होंने 342 पोस्ट किए है वो 454 लोगों को फॉलो करती है.
Nidhi Shah | instagram
निधि शाह ने 'मेरे डैड की मारूति' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो कुछ और शोज में काम कर चुकी है.
Nidhi Shah | instagram