सीरियल अनुपमा में किंजल का किरदार निभानेवाली निधि शाह की लेटेस्ट तसवीर सामने आई हैं. इस फोटो में वो ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटोज में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं.
Nidhi Shah hot photos | instagram
निधि शाह हमेशा ही अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं.
Nidhi Shah sizzling photo | instagram
निधि शाह की तसवीर की बात करे तो इस ड्रेस में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के हॉफ कट टॉप पहने दिखाई दे रही हैं.
Nidhi Shah in white saree | instagram
फोटोज देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, ब्यूटीफुल किंजल बेबी. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, बहुत शानदार लग रही है आप ग्रॉर्जियस.
Nidhi Shah in crop top | instagram
निधि शाह गुजराती परिवार से हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां फैशन डिजाइनर हैं.
Nidhi Shah in black dress | instagram
निधि शाह हरिश चंदानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि टीवी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
Nidhi Shah in red dress | instagram
निधि शाह ने सीरियल 'जाना ना दिल से दूर' से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी. इस शो के जरिए वह घर-घर में चर्चित हो गईं. इसके बाद जिनमें 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं हैं.
Nidhi Shah in blue dress | instagram