ऐसे लक्षण मधुमेह के हो सकते हैं अगर इसे कंट्रोल नहीं किया तो अनियंत्रित मधुमेह जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है .
मधुमेह लक्षण | Unsplash
मधुमेह के प्रमुख लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है जैसे कि प्यास का बढ़ना और बार-बार पेशाब आना
बार-बार पेशाब आना | Unsplash
सही तरीके से खान पान के बाद भी अनजाने में वजन कम होना भी मधुमेह का संकेत हो सकता है
Weight Loss | Unsplash
ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव आंखों के लेंस को प्रभावित कर सकता है, जिससे धुंधली दृष्टि हो सकती है इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए
धुंधली दृष्टि | Unsplash
बार-बार संक्रमण होना भी डायबिटिज का लक्षण हो सकता है. क्योंकि मधुमेह प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकता है
बार-बार संक्रमण होना | Unsplash
घावों का धीरे-धीरे ठीक होना भी डायबिटीज के लक्षण है क्योंकि हाई शुगर लेवल ब्लड सर्कुलेशल को खराब करता है और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे घाव भरने में देरी हो सकती है
घावों का धीरे-धीरे ठीक | Unsplash
हाथों या पैरों में झुनझुनी, जलन और सुन्न होना भी शुगर के स्तर में अचानक वृद्धि के कारण हो सकता है
हाथों या पैरों में झुनझुनी | Unsplash
सूखी और खुजलीदार त्वचा भी मधुमेह के कारण खराब परिसंचरण और तंत्रिकाओं की क्षति का परिणाम हो सकती है. इससे पैरों, कोहनियों या हाथों पर त्वचा में बदलाव आता है
सूखी और खुजलीदार त्वचा | Unsplash
आराम और उचित आहार लेने के बाद भी लगातार थकान मधुमेह से जुड़ी हो सकती है
लगातार थकान | Unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/make-spicy-chutney-in-winter-everyone-will-lick-their-fingers-and-eat-it-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें </span></a>
अत्यधिक भूख का अनुभव | Unsplash