शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनके ब्लॉग देखने के लिए फैंस इंतजार करते है. सबा के एक-एक वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज रहते है.
Saba Ibrahim | Instagram
सबा इब्राहिम एक सक्रिय YouTuber है. जिनके चैनल का नाम सबा का जहां है. वहां उनके 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह अपनी डेली रुटीन फैंस के साथ शेयर करती है.
Saba Ibrahim | Instagram
सबा के यूट्यूब चैनल में उनके कई वीडियो हैं, जैसे कि उनके घर के बारे में, साथ ही वह जो भी करती है फैंस के साथ जरूर शेयर करती है. उन्होंने अपने वेट लॉस के बारे में भी बात की थी.
Saba Ibrahim | Instagram
सबा इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. सबा अपने अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.
Saba Ibrahim | Instagram
सबा इब्राहिम का जन्म 23 दिसंबर 1993 को भोपाल में हुआ था. पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी. हालांकि अब सनी संग निकाह के बाद वह मौदाहा में रह रही है.
Saba Ibrahim | Instagram
सबा इब्राहिम अपने बॉयफ्रेंड खालिद नियाज (सनी) के साथ साढ़े छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद निकाह किया है. कई बार वह अपने ब्लॉग में इसका जिक्र करती है.
Saba Ibrahim | Instagram
सबा शादी के बाद भी ब्लॉग बनाती है, जिसके व्यूज मिलियन में जाते है. उनका मुंबई में एक फ्लैट है और वह जल्द ही बिजनेस भी शुरू करने वाली है.
Saba Ibrahim | Instagram