Dusshera 2023 : जानें दशहारा का पर्व क्यों होता है खास

Prabhat Khabar Digital Desk

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर के दिन शाम को 5:44 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 24 अक्टूबर को दोपहर 3:14 मिनट पर होगा.

| pinterest

मान्यता है कि रावण का वध करने के कुछ दिन पहले भगवान राम ने आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा की थी.

Dusshera 2023 | pinterest

विजयादशमी के दिन हुआ था रावण का वध

रावण के पुतले को जलाकर हर इंसान अपने अंदर के अहंकार और क्रोध का नाश करता है. इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है.

| pinterest

रावण के पुतले को जलाने के साथ इंसान अपने अंदर के अहंकार और क्रोध करता है का नाश

दशमी को ही मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था. इसलिए इसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. देशभर में अलग-अलग जगह रावण दहन होता है और हर जगह की परंपराएं बिल्कुल अलग है.

महिषासुर का वध | pinterest

महिषासुर का वध

विजयादशमी के दिन ही शस्त्रों की पूजा की जाती है. इस दिन शमी के पेड़ की पूजा भी की जाती है. यह दिन वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सोना, आभूषण नए वस्त्र इत्यादि खरीदने का शुभ प्रतीक होता है.

नए कार और बाइक की पूजा कैसे घर पर कैसे करें? | pinterest

विजयादशमी के दिन की जाती हैं खरीदारी 

दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन होना शुभ माना जाता है. नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से पैसों और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. मान्यता है कि यदि दशहरे के दिन किसी भी समय नीलकंठ दिख जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है.

नीलकंठ पक्षी | pinterest

नीलकंठ पक्षी का दर्शन होता है शुभ

इस दिन सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जा जाते हैं. इस दिन जगह-जगह मेले लगते हैं, रामलीला का आयोजन भी किया जाता है.

रामलीला | pinterest

मांगलिक कार्य होता है शुभ

विजयादशमी के दिन विवाह संस्कार अशुभ माना गया है.

विवाह विजयादशमी के दिन होता विवाह संस्कार अशुभ है | pinterest

विजयादशमी के दिन होता विवाह संस्कार है अशुभ

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/top-10-foods-to-boost-your-brain-memory-ttv" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

पान का बीड़ा | pinterest

पान का बीड़ा होता है शुभ