डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला की फैशन फिल्म मेरा नूर है मशहूर के लॉन्च पार्टी में श्वेता बच्चन ने सबका ध्यान खींचा. इस पार्टी में उनमें जया बच्चन, राधिका मर्चेंट, नीतू कपूर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सोनाली बेंद्रे, हुमा कुरैशी, नताशा स्टेनकोविक, सुज़ैन खान और अर्सलान गोनी नजर आए.
Shweta Bachchan | instagram
श्वेता बच्चन का ग्लैमरस अंदाज कुछ यूजर्स को उनका ये लुक और अंदाज पसन्द आया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनके हैवी मेकअप को लेकर ट्रोल कर दिया. लोगों को उनका इतना ज्यादा मेकअप करना पसन्द नहीं आया.
Shweta Bachchan | instagram
यूजर्स फोटोज और वीडियो देखकर श्वेता बच्चन को ट्रोल कर कमेंट कर रहे है कि वो इतनी गोरी क्यों लग रहे है. साथ ही यूजर्स बोले कि वो आखिर उन्होंने इतना मेकअप क्यों कर लिया.
Shweta Bachchan | instagram
श्वेता बच्चन इवेंट में अपनी मां जया बच्चन के साथ भी दिखी. मां-बेटी ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिया. ये तसवीर श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसपर खूब सारे लाइक्स आए है.
Shweta Bachchan | instagram
श्वेता बच्चन ने एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ भी पोज दिया. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शो की कुछ झलकियां भी शेयर की थी. अभिनेत्री ने दिल के GIF के साथ अपनी और श्वेता बच्चन की एक तस्वीर पोस्ट की थी.
Shweta Bachchan | instagram
श्वेता बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन और भाई अभिषेक बच्चन के साथ फोटो पोस्ट की थी. ये तसवीर बहुत प्यारी है.
Shweta Bachchan | instagram
श्वेता के दो बच्चे भी है, जिनका नाम नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा है. अगस्त्य जल्द ही सुहाना खान के साथ फिल्म आर्चीज से डेब्यू कर रहे है. ये मूवी इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
navya naveli | instagram