हिना खान अपने बेबाक अंदाज और स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है.
Hina Khan | Instagram
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. जिसे देखकर फैंस आहें भर रहे हैं. तसवीर में एक्ट्रेस बॉस लेडी अवतार में दिखाई दे रही है.
Hina Khan | Instagram
हिना खान फोटोज में रिप्ड जीन्स और व्हाइलर के टॉप के साथ ब्लेजमर में दिखाई दे रही है. उन्होंने एपने आउटफिट को पिंक कलर के हील्स के साथ पेयरअप किया है.
Hina Khan | Instagram
हिना खान ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, एक बार में एक स्टेप. फैंस उनके इस लुक को देखकर क्रेजी हो रहे हैं.
Hina Khan | Instagram
हिना की तसवीरों पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ''लव यू डार्लिंग...क्लासी''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''खूबसूरत पलों के साथ...हिना की क्लासी तसवीर''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''रॉकस्टार पीछे देखों..मिरर वर्क''.
Hina Khan | Instagram
हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था. इसके बाद वो बिग बॉस और नागिन जैसे टॉप शोज का हिस्सा रही हैं. इनदिनों एक्ट्रेस म्यूजिक एल्बम में व्यस्त हैं.
Hina Khan | Instagram
बता दें कि हिना खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Hina Khan | Instagram