सर्दियों में बच्चों की बढ़ाएं इम्युनिटी, सेहतभरे फलों के जूस के जानिए फायदे

Meenakshi Rai

सर्दियों में बच्चों की सेहत के लिए मौसमी फलों का जूस पीना बहुत फायदेमंद होता है.

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

मौसमी फलों का जूस

बच्चों को संतरे और गाजर के जूस मिक्स कर दें. इससे इम्यूनिटी बहुत ही जल्दी बढ़ती है. इसमें विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मात्रा में होते हैं

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

संतरे और गाजर के जूस

सर्दियों में बच्चों की सेहत के लिए मौसमी फलों का जूस पीना बहुत फायदेमंद होता है.

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

फलों का जूस पीना बहुत फायदेमंद

सर्दियों के मौसम में आपके बच्चों के लिए सेब का जूस बहुत ही हेल्दी साबित हो सकता है. इसमें फाइबर, आयरन और मैग्नीशियम भी प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं.

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

सेब का जूस

खासतौर पर सर्दियों में इसे पीना बहुत फायदेमंद होता है. बच्चों को नियमित रूप से यह जूस पिलाने से बीमारियां उन्हें छू भी नहीं पातीं.

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

बीमारियां उन्हें छू भी नहीं पातीं

गाजर, चुकंदर और सेब के रस को मिक्स करके पीने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. इन रसों के सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद मिलती है और यह शरीर में रेड ब्लड सेल्स बढ़ाने का काम करते हैं.

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

गाजर, चुकंदर और सेब के रस

अनार के जूस में जरूरी मिनरल्स और विटामिन प्रचुर मात्रा में होते हैं. इसमें आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है जिससे हिमोग्लोबिन बढ़ता है यह बुखार को भी कंट्रोल करता है

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

अनार के जूस

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/walnut-rich-in-nutrients-beneficial-for-womens-health-removes-many-problems-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Boost Child Immunity In Winter | Unsplash

टमाटर