यह मंदिर बन रहा है अबू धाबी में. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धामी में इसका निर्माण हो रहा है.
| file
इस मंदिर का निर्माण कर रहे सदस्यों का दावा है कि यह मंदिर इतना मजबूत रहेगा कि यह एक हजार साल तक मजबूती से खड़ा रहेगा.
| file
मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और पहले चरण का काम भी खत्म हो चुका है.
| file
मंदिर के नींव बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस मंदिर के निर्माण के लिए विशेष तौर पर भारत से कारीगर बुलाये गये हैं.
| file
अब गुलाबी पत्थरों को लगाने का काम होगा. यह मंदिर विशाल और शानदार है.
| file
मंदिर की नींव बनाने से पहले बलुआ पत्थर की एक मोटी परत बिछाई गयी है जिससे यह और मजबूत होगी.
| file
इस मंदिर की खूब चर्चा है. मंदिर निर्माण के लिए भारत के संतों को भी निमंत्रित किया गया है.
| file