ट्रेन के डिब्बे में बैठकर लेना है खाने का मजा तो चले आइए लखनऊ, खुल गया है रेल कोच रेस्टोरेंट, जानिए टाइमिंग

Shweta Pandey

Rail Coach Restaurant In Lucknow: उत्तर प्रदेश की लखनऊ में पहला रेल कोच रेस्तरां खुल गया है. चलिए जानते हैं खाने की कीमत और लोकेशन के बारे में विस्तार से.

Rail coach Restaurant | social media

लखनऊ में रेल कोच रेस्तरांलखनऊ में पहला रेल कोच रेस्तरां खुल गया है. यह रेस्तरां लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर खोला गया. 

Rail coach Restaurant | social media

लखनऊ में रेल कोच रेस्तरां

रेल कोच रेस्टोरेंट का नामयूपी की राजधानी में खाल रेल कोच रेस्टोरेंट का नाम "रेस्तरां ऑन व्हील्स" है.

Rail coach Restaurant | social media

रेल कोच रेस्टोरेंट टाइमिंगरेल कोच रेस्टोरेंट की टाइमिंग कि बात करें तो यह 24 घंटे खुला रहता है.

Rail coach Restaurant | social media

रेल कोच रेस्टोरेंट का पता बताएंलखनऊ में खुला रेल कोच रेस्टोरेंट का पता RWJF+PP3, प्रीति नगर, रेलवे कॉलोनी, चारबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001 है.

Rail coach Restaurant | social media

रेल कोच रेस्टोरेंट में सुविधाबता दें कि रेल कोच रेस्टोरेंट में एक साथ 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

Rail coach Restaurant | social media

रेल कोच रेस्टोरेंट में सुविधा

रेल कोच रेस्टोरेंट में आपको ऐसा लगेगा जैसे की आप ट्रेन के अंदर बैठे हो.

Rail coach Restaurant | social media

रेल कोच रेस्टोरेंट में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मुगलई, साउथ इंडियन और चाइनीज फूड मिल जाएगा.

Rail coach Restaurant | social media

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>

Rail coach Restaurant | social media