बर्नीस ऐल्प्स के पहाड़ो में जुंगफ्राउजोच एक काठी की तरह है जो स्विट्ज़रलैंड के दो सबसे ऊँचे पहाड़ों जुंगफ्रॉ और मोंच के बीच स्थित है करीब साढ़े तीन हज़ार मीटर की उचाई पे.
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics
जुंगफ्राजूच की समुन्द्र तल से ऊंचाई 3463 मीटर है, इतनी ऊंचाई पर स्थित होने के कारण जंगफ्राजोच यूरोप का शीर्ष भी कहा जाता हैं.
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics
यदि आप जुंगफ्राजूच की खूबसूरती का अच्छे से लुत्फ उठाना चाहते है तो आप स्फिंक्स से इसका पूरा नजारा देख सकते हैं.
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics
फिल्म हीरो(2003), क्रिश 3 (2023) और इसी साल रिलीज पठान(2025) जुंगफ्राजूच में शूट की गई है.
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics
यहां आप स्फिंक्स ऑब्जर्वेटरी जा सकते हैं जहां से आपको पहाड़ों का 360 डिग्री व्यू मिलता है, यहाँ मौजूद आइस पैलेस भी जरूर जाइएगा
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics
जुंगफ्राउजोच जाने का टूर सस्ता नहीं है (अगर आप स्विस ट्रेवल पास के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो आप डिस्काउंट ज़रूर पा सकते हैं), लेकिन जुंगफ्राउजोच जाने का सफर एक यादगार सफर होगा इसकी गारंटी है.
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics
आपको यहां जाने के लिए गर्म जैकेट की ज़रूरत पड़ेगी ही पड़ेगी, ऊपर का तापमान पूरे साल माइनस में ही रहता है.
Jungfraujoch Tour | Prabhat Khabar Graphics