Mysterious Temple: बिहार में श्मशान में चिता के ऊपर बना है Shyama Maai मंदिर, जानें क्या है इसमें खास

Shaurya Punj

बिहार स्थित श्‍यामा माई का यह मंदिर महाराजा रामेश्वर सिंह की चिता पर बनाया गया है. यह बेहद ही अजीब बात है कि किसी मंदिर का निर्माण किसी व्‍यक्ति की चिता पर किया गया हो.

Mysterious Temple, Shyama Maai Temple | Twitter

यह मंदिर दरभंगा महराज के कैंपस में ही है. वैसे तो इस मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन नवरात्र में यह और भव्य हो जाता है. इस मंदिर के अंदर मां काली की एक भव्य मूर्ति स्थापित है.

Mysterious Temple, Shyama Maai Temple | Twitter

लोक मान्यता है कि जो भी भक्त यहां मां काली से नम आंखों से कुछ भी मांगता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्दी पूरी हो जाती हैं. बता दें कि यहां पर मुंडन जैसे शुभ और मांगलिक कार्य भी संमपन्न होते हैं.

Mysterious Temple, Shyama Maai Temple | Twitter

1933 में मंदिर की स्थापना दरभंगा के महाराजा कामेश्वर सिंह ने करवाई थी. परिसर के अंदर माता श्यामा की विशाल और भव्य प्रतिमा भगवान शिव की जांघ और वक्षस्थल पर है. वहीं माता काली की दाहिनी तरफ महाकाल और बाएं तरफ गणेश जी और बटुक की प्रतिमाएं मौजूद हैं.

Mysterious Temple, Shyama Maai Temple | Twitter

मंदिर में होनेवाली आरती का विशेष महत्व है. यहां आए भक्तजन मंदिर आरती में शामिल होने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. नवरात्र के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ जाती है और मेला लगता है.

Mysterious Temple, Shyama Maai Temple | Twitter

माता श्यामा की पूजा तांत्रिक और वैदिक दोनों ही तरह से की जाती है. वैसे हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी के एक साल बाद तक नया शादीशुदा जोड़ा श्मशान भूमि पर नहीं जाता है परंतु श्मशान भूमि में बने इस मंदिर में न केवल नवविवाहित जोड़े मां का आशीर्वाद पाने आते हैं बल्कि इस यहां शादियां भी होती हैं.

Mysterious Temple, Shyama Maai Temple | Twitter