महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ने Mahindra XUV700 को लांच कर दिया. लंबे समय से इस गाड़ी का इंतजार हो रहा था. लांच के बाद से ही इस गाड़ी की खूब चर्चा है. इसे फिलहाल दो कलर साख ब्लू और स्लेट ब्लैक कलर के साथ उतारा गया है.
| SOCIAL MEDIA
आइये हम जानते हैं कि इस गाड़ी में ऐसी क्या खूबियां है जो इसे और बेहतरीन XUV बनाती है. इन खूबियों की वजह से गाड़ी की चर्चा और ज्यादा हो सकती है. आइये देखते हैं.
| SOCIAL MEDIA
किसी भी गाड़ी में उसका म्यूजिक सिस्टम गाड़ी की जान होता है. आप लंबे सफर पर निकले या छोटे गाड़ी का म्यूजिक आपको राहत देता है. Mahindra XUV700 में स्पेशल 3डी साउंड सिस्टम (3D Sound System) लगा है.
| SOCIAL MEDIA
इसे बनाया है Sony ने . यह 360 स्थानिक ध्वनि तकनीक ( spatial Sound tech) पर चलता है. Mahindra ने इस नयी कार को खुद कस्टमाइज किया है. यह AdrenoX AI सिस्टम से कनेक्ट होता है.
| SOCIAL MEDIA
महिंद्रा ने अपना लोगों बदल दिया है. इस नयी गाड़ी में महिंद्रा का नया लोगों लगा है. गाड़ी के साथ- साथ यह नया लोगों भी सुर्खियों में है. कंपनी ने 21 सालों के बाद अपना लोगों बदल दिया है.
| SOCIAL MEDIA
कई मायनों में यह कार तकनीक के मामले में दूसरी कार से आगे है. यह देश की पहली कार है जिसमें Alexa Voice AI काम करता है. कार को Alexa के साथ कनेक्ट कर सरते हैं, जो वॉयस कमांड देगा. इतना ही नहीं AdrenoX कार के ड्राइव मोड को भी ड्राइवर की जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है.
| SOCIAL MEDIA
इस गाड़ी में कई खूबियां जो इसे दूसरे XUV से अलग बनाती है. लांच से पहले ही इस कार की चर्चा तेज थी. देश के लिए गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी तोहफे में महिंद्रा ने यही गाड़ी देने का वादा किया है.
| SOCIAL MEDIA