Mall of Ranchi की लॉन्चिंग आज, जानें रांचीवासियों के लिए क्यों है ये खास

Shaurya Punj

logo_app

झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित आकाशवाणी के सामने स्थित मॉल ऑफ रांची (Mall of Ranchi) की औपचारिक लॉन्चिंग रविवार की शाम पांच बजे होगी.

Mall of Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

इस अवसर पर इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. मॉल में आनेवाले लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

Mall of Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

मॉल में देश-विदेश के नामी ब्रांड्स के शोरूम उपलब्ध हैं. मॉल में बड़े ब्रांड के शोरूम के अलावा मॉडर्न गेम जोन, फूड जोन, 4/4 सिनेमा स्क्रीन्स, लाइफस्टाइल, फैशन शॉप आदि उपलब्ध हैं.

Mall of Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

लोगों को फैशनेबल कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर की सामग्री सहित कई सामान मिलेंगे. खाने के शौकीनों के लिए कई ब्रांड हैं, जो लोगों को काफी पसंद आयेंगे. स्थानीय विशेषताओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का आनंद लोग उठा सकते हैं. लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधा है.

Mall of Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग, युवक-युवतियों की सुविधाओं और मनोरंजन का काफी ध्यान रखा गया है. साथ ही पब्लिक की सुरक्षा, कन्वीनियंस, समुचित साफ-सफाई और मॉल के रख-रखाव पर प्रबंधकों का विशेष फोकस रहेगा.

Mall of Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

रांची में बड़े मॉल में पहले से ही न्यूक्लियस मॉल मौजूद है, अब सिटी के लोगों को मॉल ऑफ रांची के कारण अच्छे और बड़े मॉल के दो ऑप्शन मिल जाएंगे.

Mall of Ranchi | Prabhat Khabar Graphics