Raksha Bandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर मेहंदी की सिंपल डिजाइन,भाई बहन का दिखेगा क्यूट प्यार

Meenakshi Rai

राखी, मिठाई और क्या पकवान बनेगा ? सब की तैयारी हो चुकी है. घर भर में उत्सव का माहौल है. भाई-बहन खास तौर पर सज-संवरकर त्योहार का आनंद लेते हैं. इस मौके पर मेहंदी लगाने की भी खास परंपरा है. <a href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/raksha-bandhan-2023-what-gifts-should-brothers-give-to-their-sisters-on-rakshabandhan-try-these-suggestions-mkh">रक्षाबंधन</a> पर बहनें आमतौर पर अपने हाथों पर मेहंदी की खास डिज़ाइन बनवाती है. मेहंदी भरे हाथ पर्व त्यौहार का उल्लास और बढ़ा देते हैं.

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

आप भी अपने भाई के नाम या पसंदीदा संकेतिक चित्र जैसी चीजें मेहंदी से डिज़ाइन कर सकती हैं. इंडियन फेस्टिवल की खूबसूरती दिखाती यह तस्वीर बहुत ही सुंदर लगती है.

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

बहनें अक्सर अपने हाथों पर विशेष मेहंदी डिज़ाइन बनवाकर रक्षाबंधन के मौके पर खास दिखने का प्रयास करती हैं. इस सिम्पल डिजाइन को आप बेहद आसानी से लगा सकते हैं .

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

आजकल के बदलते समय के साथ मेहंदी की डिज़ाइन में भी कई प्रयोग हो रहे हैं. मन की भावनाओं को मेहंदी के जरिए प्रदर्शित करने की अपनी कला है. फूल और सीधी लाइन के साथ बॉक्स डिजाइन लगाने में बहुत ही आसान है.

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

बहनें अपने हाथों पर पारंपरिक डिज़ाइन के साथ-साथ मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन भी बनवाती हैं, जो उनके भाई-बहन के प्यार के रिश्ते को मजबूती से दर्शाते हैं.

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

ये गोल टिक्की में बनी रक्षा बंधन के प्यार को दिखाती तस्वीर बनाने में बहुत ही आसान है. इसे आप आपके प्रिय भाई के लिए आजमा सकती हैं.

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

इस डिजाइन में भाई - बहन का अटूट प्यार बिना बोले सब कुछ बोल रहा है. सादगी से उकेरी ये सिम्पल डिजाइन बहुत ही क्यूट लगती है. जो आप आसानी से बना सकती हैं.

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को भाई क्या दें तोहफा, आजमाएं ये सुझाव

Raksha Bandhan Mehndi Designs | unsplash