रश्मि देसाई ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो पर्पल आउटफिट में दिख रही है. रश्मि स्टाइलिश गाउन में काफी खूबसूरत लग रही है. उन्होंने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए करवाया है. हाई हील्स में एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM
तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हर दिन के साथ आप और खूबसूरत होती जा रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुपर हॉट. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपसे नजरें नहीं हटा पा रहा. सिंगर नेहा भसीन ने लिखा, क्लासी.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM
रश्मि देसाई ने इस लुक में अपने बालों को बांधा हुआ है और कमर पर हाथ रखकर पोज दे रही है. फ्लोरल प्रिंट गाउन में वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही है. रश्मि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM
रश्मि भारतीय बिग बॉस का भी हिस्सा थी. टीवी सीरियल उतरन में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था. इस रोल ने उन्हें घर-घर में काफी लोकप्रिय कर दिया था. वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM
रश्मि देसाई ने परी हूं मैं, उतरन, दिल से दिल तक, नागिन 4 भाग्य का ज़हरीला खेल में अपनी एक्टिंग का जलवा चला चुकी है. रियलिटी शो ज़रा नचके दिखा, झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए, और बिग बॉस 13 और 15 में भी नजर आ चुकी है.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM
रश्मि देसाई और उमर रियाज को बिग बॉस 15 में देखा गया था, जिसके बाद उनके अफेयर की खबर उड़ने लगी थी. शो खत्म होने के बाद उन्हें अक्सर साथ में देखा गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM
रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम फॉलअर्स की बात करें तो उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 1755 पोस्ट किए है.
Rashmi Desai Photos | INSTAGRAM