Jharkhand Special Dish: जी भर कर लें झारखंडी 'वेज मटन' का स्वाद,कैंसर-अस्थमा जैसे रोग में रुगड़ा है फायदेमंद

Shaurya Punj

धुस्का और बर्रा के इतर झारखंड के कई और पारंपरिक खाद्य बेहद लज़ीज होते है, रूगड़ा उनमें से एक है. यह झारखंड का वेज मटन (Veg Mutton ofJharkhand) कहलाने वाल रुगड़ा होता है

Veg Mutton of Jharkhand, Jharkhand Special Dish | Prabhat Khabar Graphics

रुगड़ा रांची जिले के बुंडु, तामार और पिथौरिया के साल के जंगलों में पाया जाता है. यहां जुलाई माह में औसतन 350-380 सेंटीमीटर बारिश (350-380 cm of rain) होती है.

Veg Mutton of Jharkhand, Jharkhand Special Dish | Prabhat Khabar Graphics

रुगड़ा में कैल्सियम और प्रोटीन मिलते हैं. एनीमिया (खून की कमी) से पीड़ित मरीज के लिए रुगड़ा बहुत लाभकारी है. कहा जाता है कि कैंसर और अस्थमा जैसे बीमारी के लड़ने में भी यह फायदेमंद साबित होता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होता है. यह हृदय रोगियों, रक्तचाप और मधुमेह रोगियों के लिए भी रामबाण है.

Veg Mutton of Jharkhand, Jharkhand Special Dish | Prabhat Khabar Graphics

रुगड़ा झारखंड की धरती पर ही साल के पेड़ के नीचे उगता है दुर्लभ मशरूम, रुगड़ा मशरूम. ज़्यादातर मशरूम मिट्टी के ऊपर होते हैं लेकिन ये शायद दुनिया का इकलौता ऐसा मशरूम है जो धरती के नीचे होता है.

Veg Mutton of Jharkhand, Jharkhand Special Dish | Prabhat Khabar Graphics

रुगड़ा साल में सिर्फ़ एक बार यानि बरसात के मौसम में ही मिलता है. इसी वजह से इनकी कीमत काफ़ी ज़्यादा होती है. आदिवासी समूह बनाकर जंगल में जाते हैं और इन्हें इकट्ठा करते हैं. वे इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाई के रूप में भी करते हैं.

Veg Mutton of Jharkhand, Jharkhand Special Dish | Prabhat Khabar Graphics