टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने लयी तसवीरों से फैंस को बेकरार कर दिया है. श्वेता इसमें स्टाइलिश आउटफिट में दिख रही है और उनके हाथों में ग्लास है. बालों को उन्होंने सेमी कर्ल लुक दिया है और कानों में खूबसूरत ईयररिंग पहना है.
Shweta Tiwari | instagram
श्वेता तिवारी की तसवीरों पर यूजर्स फिदा हो गए है. लेटेस्ट तसवीरों में श्वेता मुस्कान बिखेरती नजर आ रही है. सिंगर राहुल वैद्य ने इसपर कमेंट करते हुए आंखों में दिल वाला इमोजी बनाया है. एक यूजर ने लिखा, स्टनिंग फोटो. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपसे खूबसूरत कोई नहीं है.
Shweta Tiwari | instagram
श्वेता तिवारी अक्सर अफनी फोटोज से चाहने वालों को बेताब कर रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह शादी में विश्वास नहीं करतीं और खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी को भी शादी नहीं करने के लिए कहा था.
Shweta Tiwari | instagram
श्वेता तिवारी ने कहा, मैं विवाह की संस्था में विश्वास नहीं करती. मैं अपनी बेटी से यहां तक कह चुकी हूं कि शादी मत करो. मैं चाहती हूं कि वह इसमें डुबकी लगाने से पहले अच्छी तरह सोच ले. सिर्फ इसलिए कि आप एक रिश्ते में हैं, यह शादी में परिणत होने की जरूरत नहीं है.
Shweta Tiwari | instagram
श्वेता तिवारी कुछ समय पहले खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आई थी. हालांकि वो शो जीत नहीं पाई थी. सीजन 11 के विनर अर्जुन बिजलानी बने थे. शो को दर्शकों से काफी प्यार मिला था.
Shweta Tiwari | instagram
श्वेता तिवारी अपने बेटे रेयांश से काफी प्यार करती है. एक्ट्रेस बेटे के साथ अक्सर तसवीरें शेयर करती रहती है. रेयांश, अभिनव कोहली और श्वेता का बेटा है. अभिनव और एक्ट्रेस हालांकि अब अलग हो चुके है.
Shweta Tiwari | instagram
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काफी चर्चा में रहती है. पलक हाल ही में कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है. वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेगी. बता दें कि पलक, श्वेता औऱ राजा चौधरी की बेटी है.
palak tiwari | instagram