तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका में नजर आ रहींपलक सिंधवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.
Palak Sindhwani | Instagram
अब सोनू ने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में वह हुस्न की बिजलियां गिरा रही है.
Palak Sindhwani | Instagram
फोटोज में पलक सिधवानी ने पिंक कलर का डीप नेक ड्रेस पहना है, जिसमें रेड डॉट्स नजर आ रहे है. उन्होंने बालों को खुला रखा है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक ने फोटोज के साथ एक खास कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, गुड मॉर्निंग माय इंस्टाफैम! हमेशा जीवन के ब्राइट साइड की ओर देखने का प्रयास करें.️
Palak Sindhwani | Instagram
पलक की तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ''कितना खतरनाक दिखती है सोनू''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''सोनू सीरियल में जितनी सीधी दिखती है...वैसे एकदम स्टाइलिश है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''पिंक फ्रॉक में कहर ढा रही हो''.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए 2016 में मुंबई आई थी. उन्होंने अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए साइड में काम करना भी शुरू कर दिया. कुछ कास्टिंग जॉब्स की. जल्द ही कुछ लोगों ने उन्हें सुझाव दिया कि मैं कैमरे के सामने भी वह अच्छी दिखेंगी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया और वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सेलेक्ट हो गई.
Palak Sindhwani | Instagram
2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका निभाने तक उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. यह उनका पहला डेली सोप है और पलक ने अपने अभिनय से बहुत ध्यान आकर्षित किया है.
Palak Sindhwani | Instagram