Uttar Pradesh Tourist Places: यूपी में घूमने लायक जगहें कौन सी हैं? यहां जानिए

Shweta Pandey

Uttar Pradesh Tourist Places: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी राजधानी लखनऊ है.

उत्तर प्रदेश | Social Media

Uttar Pradesh Tourist Places:

यूपी सभ्यता, सांस्कृतिक विविधता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यहां काशी, अयोध्या, मथुरा और चित्रकूट जैसे स्थान है जो धार्मिकता के लिए महत्वपूर्ण हैं.

उत्तर प्रदेश | Social Media

गोरखपुर में घूमने के लिए गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल और बुढ़िया माई मंदिर प्रमुख है.

गोरखपुर | Social Media

मथुरा एक खूबसूरत शहर है यह मंदिरों की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां कृष्ण जन्म भूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, राधा कुंड, गोवर्धन हिल और कुसुम सरोवर घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.

मथुरा मंदिर | Social Media

वाराणसी के घाट पूरी दुनिया में फेमस हैं. यहां काशी विश्वनाथ का मंदिर समेत अस्सी घाट और मणिकर्णिंका घाट सबसे ज्यादा फेमस हैं.

वाराणसी | Social Media

अयोध्या में भगवान राम ने जन्म लिया था. यहां राम मंदिर, कनक भवन, हनुमान गढ़ी और तुलसी स्मारक भवन है.

अयोध्या | Social Media

आगरा में घूमने के लिए ताजमहल है. ताजमहल विश्व प्रसिद्धता के लिए जाना जाता है. यह मकबरा मुग़ल सम्राट शाहजहां की पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनाया गया था.

आगरा | Social Media