मेष साप्ताहिक राशिफल<br>संभव है कि वे किसी प्रकार के दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो. इस सप्ताह आप पूर्व की तुलना में, अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं. ऐसे में उसे पूरा करने में भी आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी होगी.
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष साप्ताहिक राशिफल<br>घर में किसी सदस्य की सेहत को लेकर, इस सप्ताह आपको अपना बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तक बिगड़ सकती है. परंतु इससे परिवार में आपका रुतबा बढ़ेगा, साथ ही आप परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने में सफल होंगे.
वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन साप्ताहिक राशिफल<br>ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है. क्योंकि इस समय आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होने की संभावना अधिक है, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लें और नियमित रूप से विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है. जिससे आपको इस दौरान ये समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है. इसलिए अपने ख़र्चों पर लगाम लगाते हुए, एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह पेश आएं.
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह साप्ताहिक राशिफल<br>आपके लिए ये हफ्ता, करियर के लियाज़ से अच्छा रहने वाला है. क्योंकि इस दौरान आपको अपने किसी विकार से निजात मिल सकेगी, जिससे आप अपने कार्यक्षेत्र पर पहले से अधिक मेहनत के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु, प्रयास करते दिखाई देंगे.<br>
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या साप्ताहिक राशिफल<br>ये सप्ताह सामान्य ही रहने की उम्मीद है. हालांकि करियर में यदि आप बेहतर करना चाहते हैं तो, आपको बिना समय बर्बाद किए, नई योजना बनाने की इस समय सबसे अधिक आवश्यकता पड़ने वाली है.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपकी आमदनी में, अच्छा मुनाफ़ा होने के योग बन रहे हैं. क्योंकि इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत, कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग लाएगी. जिससे आपको वो सभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे, जिसके आप असल हकदार हैं.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br> इस सप्ताह चीजें वापस से ठीक होने लगेंगी और आपका व्यवसाय सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ने लगेगा. जिससे आपको भी अपने मानसिक तनाव से, मुक्ति मिलने में भी सफलता मिल सकेगी.आपकी चंद्र राशि में बुध छठे भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह छात्रों के व्यवहार में कई परिवर्तन आने की आशंका रहेगी.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु साप्ताहिक राशिफल<br> इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकता, आपको परिवार के सुख से वंचित कर सकती है. हालांकि यदि आप अपने मानसिक तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो, आपको घर के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करने की आवश्यकता होगी.
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर साप्ताहिक राशिफल<br> हर विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए, खुद को सावधान रखने की ज़रूरत होगी.अन्यथा आपकी इन मामलों में सावधानी की कमी, आपको बड़ा नुक़सान पहुँचा सकती है.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br>इस राशि के व्यापारियों को इस सप्ताह, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि अभी इस यात्रा से परहेज करें, अन्यथा इससे आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ, आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा.<br>
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन साप्ताहिक राशिफल<br>इस समय आपकी आर्थिक स्थिति तो बेहतर होगी ही, साथ ही कोई भी आर्थिक फ़ैसला लेने के लिए यह समय सामान्य से काफी उपयुक्त भी दिखाई दे रहा है. अपने उन रिश्तेदारों या दोस्तों से आपको इस सप्ताह बातचीत और संपर्क करने में मदद मिलेगी, जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics