मेष साप्ताहिक राशिफल<br>मेष राशि अपनी भलाई का जिम्मा लें. अपनी महत्वाकांक्षा को चमकने दें और सार्थक संबंधों को बढ़ावा दें. आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे. आपकी योजनाएं सफल होंगी और दूसरों का सहयोग मिलेगा. आपकी आय कम होगी एवं खर्च ज्यादा.
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष साप्ताहिक राशिफल<br> वृषभ राशि वाले आत्म-देखभाल को प्राथमिकता दें. अपनी पेशेवर गतिविधियों में दृढ़ रहें और मजबूत बंधन विकसित करें.स्वयं पर भरोसा रखेंगे तो बड़ी सफलता प्राप्त मिलेगी. शनिवार बेहतर दिनों में से होगा. आय में वृद्धि एवं सहयोग की प्राप्ति होगी.
वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन साप्ताहिक राशिफल<br>सभी पहलुओं में संतुलन पाएं,अपने काम में गपशप के अपने उपहार का लाभ उठाएं और सार्थक संबंधों को बढ़ावा दें.शनिवार को यात्रा का योग भी बन सकता है. किसी लंबी यात्रा से बचें. प्रेमी साथी से विवाद समाप्त होगा एवं कुंवारों को विवाह प्रस्तावों की प्राप्ति होगी.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क साप्ताहिक राशिफल<br>अपना ख़्याल रखें. अपने पेशे में अपनी सहज प्रवृत्ति को सुनें और अपने रिश्तों में सामंजस्य स्थापित करें. संतान को उपलब्धि प्राप्त होगी एवं सभी ओर से सहयोग मिलेगा व सफलताएं मिलेंगी. वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकते हैं.
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह साप्ताहिक राशिफल<br> एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं. अपने रचनात्मक पक्ष को अपने काम में चमकने दें और एक प्यार करने वाले और सहायक साथी बनें.
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या साप्ताहिक राशिफल<br>आपकी आय में वृद्धि के साथ योजनाएं सफल हो सकती हैं. प्रेम के मामले में साथी से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा. जीवन साथी के साथ मनमुटाव हो सकते हैं. आत्म-अनुशासन और आत्म-देखभाल को प्राथमिकता दें. अपने पेशे में विस्तार पर ध्यान दें और खुले और मजबूत संबंधों को बढ़ावा दें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला साप्ताहिक राशिफल<br>अपनी कूटनीति को काम पर चमकने दें, और अपने रिश्तों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं. आय बढ़ेगी एवं मन प्रसन्न रहेगा. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात होगी. शनिवार का दिन आपके पक्ष में हो सकता है.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br>अपने जुनून को अपने काम में लगाएं और अपने रिश्तों में विश्वास और समझ बनाएं. हौसला बनाएं रखें. किसी गुप्त शत्रु से सावधान रहें. आपकी आय में वृद्धि एवं सहयोग की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु साप्ताहिक राशिफल<br>विदेश जाने वालों को वीजा संबंधी हो रहीं दिक्कते दूर होंगी. शनिवार को परेशानियां आ सकती है. अपने पेशे में रोमांचक अवसरों का लाभ उठाएं, और अपने रिश्तों में साझा अनुभवों के माध्यम से आगे बढ़ें.
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर साप्ताहिक राशिफल<br>सहयोग की अपेक्षा पूरी होगी एवं संतान से प्रसन्नता प्राप्त होगी. पुराने विवादों में सहमति बन सकती है. गुरु एवं शुक्रवार सभी प्रकार से उत्तम रहेगा. अपनी दीर्घकालिक आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करें और अपने रिश्तों में स्थिरता और वफादारी को बढ़ावा दें.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br>आपकी योजनाएं सफल होंगी एवं नए कार्य प्राप्त होंगे. लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. अपने पेशे में अपने रास्ते का अनुसरण करें और रिश्तों का पोषण करते समय स्वतंत्रता को महत्व दें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन साप्ताहिक राशिफल<br>जमीन संबंधी लाभ होने की संभावना है. परिवार मे सुलह होगी. गुरु एवं शुक्रवार को समय चिंताजनक हो सकता हैं. भावनात्मक भलाई पर ध्यान दें. अपने पेशे में अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करें और अपने रिश्तों में करुणा और सहानुभूति पैदा करें.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics