मेष साप्ताहिक राशिफलकार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति अवश्य रखें, क्योंकि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से व्यवस्था बिगड़ भी सकती है. अगर नए व्यवसाय को शुरू करने अथवा वर्तमान व्यवसाय में विस्तार संबंधी कुछ प्लान बन रहे हैं, तो समय अनुकूल है.
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष साप्ताहिक राशिफलआलस्य में वृद्धि होने से कार्य समय से पूर्ण न हो पाने से मन व्यथित हो सकता है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा.
वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन साप्ताहिक राशिफलअपने किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर असमंजस की स्थिति में नजदीकी व्यक्तियों के साथ सलाह मशवरा अवश्य करें, निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी. व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता के कारण रिश्तेदारों और संबंधियों के साथ अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क साप्ताहिक राशिफलतृक प्रॉपर्टी से संबंधित कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो सावधान रहें. परेशानियां बढ़ सकती हैं. इस समय अपने स्वभाव में धैर्य और संयम रखना बहुत जरूरी हैं. कभी-कभी आपका बहुत अधिक अनुशासित हो जाना परिवारिक लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बनेगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह साप्ताहिक राशिफलमन प्रफुल्लित रहेगा. 4-5 तारीख के दौरान आपको वाद-विवाद से दूर रहने की सलाह है. किसी के साथ बेकार की बहसबाजी या तकरार नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें. उधार-वसूली करने में बेकार समय बर्बाद न करें. व्यर्थ भ्रमण होगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या साप्ताहिक राशिफल भवन तथा वाहन में खर्च कर सकते है. सरकारी कार्य हेतु यात्रा पर जा सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में परेशानी मिल सकती है.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला साप्ताहिक राशिफलखर्चों की अधिकता से घर का बजट बिगड़ सकता है. आलस की वजह से अपने कार्यों को टालने का प्रयास ना करें. समय अनुसार किए गए कार्यों के शानदार परिणाम मिलेंगे. घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफलउच्च अधिकारियों से तालमेल अच्छा बना रहेगा तथा उनके सहयोग से कार्य समय से पूर्व संपन्न हो सकते हैं. वाणी की कटुता से काम बिगड़ सकते हैं, सचेत रहें.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु साप्ताहिक राशिफलकोई कानूनी मुद्दा चल रहा है तो बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें. काबिल व्यक्ति से सलाह भी जरूर लें. सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी लोकप्रियता बनी रहेगी, परंतु इस वजह से आपके व्यक्तिगत काम अधूरे रह सकते हैं. आर्थिक मामलों में बजट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर साप्ताहिक राशिफलखर्च में अधिकता रहेगी. जीवनसाथी के ऊपर किसी प्रकार का खर्चा हो सकता है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी, कार्य का बोझ अधिक हो सकता है.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ साप्ताहिक राशिफलगुस्से और जल्दबाजी जैसी कमियों पर अंकुश लगाना भी जरूरी है. सफलता जल्दी हासिल करने की कामना से किसी अनुचित कार्य को करने की ना सोचें, इससे आपकी मानहानि हो सकती है. दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय ही सर्वाेपरि रखें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन साप्ताहिक राशिफलपिता से मतभेद हो सकते हैं. कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. छात्रों को परिश्रम अनुसार फल की प्राप्ति में कमी होगी.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics