क्रिप्टोकरेंसी की खूब चर्चा है. साल की शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी की खूब डिमांड थी. मई की शुरुआत में ही इनमें जबरदस्त गिरावट आयी है.
| SOCIAL MEIDA
अब धीरे- धीरे एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी का बाजार लौट रहा है. आइये जानते हैं आखिर क्रिप्टोकरेंसी है क्या ?
| SOCIAL MEIDA
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है. इसे हाथ से छूआ नहीं जा सकता है डिजिटल होता है और इसी तरीके से इसका लेन देन किया जा सकता है.
| SOCIAL MEIDA
यह कोडेड होता है इसलिए इसे क्रिप्टो कहते हैं. इसका चलना इन दिनों भी खूब है. खासकर युवा इस करेंसी में निवेश को लेकर उत्साहित रहते हैं.
| SOCIAL MEIDA
शुरुआत में इसकी वैल्यू को लेकर काफी आशंका थी. बिटकॉइन का महत्व कम था. 10 हजार बिटकॉइन से सिर्फ दो पिज्जे खरीदे जा सके थे. आज इसका महत्व भारत में 33 लाख से ज्यादा है.
| SOCIAL MEIDA
कई देशों ने क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता दी है, तो कई देशों में इस पर पाबंदी लगी है. कई देश ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर अबतक चुप्पी साध रखी है.
| SOCIAL MEIDA
भारत में क्रिप्टोकरेंसी प्रतिबंधित है लेकिन आरबीआई ने हाल ही में कहा है कि वह अपना डिजिटल करेंसी लाने के बारे में विचार कर रहा है.
| SOCIAL MEIDA
क्रिप्टोकरेंसी भविष्य की मुद्रा साबित हो सकती है. क्रिप्टोकरेंसी के ख़रीद-बिक्री के लिए भारत में इस समय 19 क्रिप्टो एक्सचेंज मार्केट हैं. बिटकॉइन, इथरनम, टीथर, बिनेंसे कॉइन, कार्डानो, इनमें से बिटकॉइन सबसे पुराना है.
| SOCIAL MEIDA