Flex-Fuel क्या होता है, इसे भविष्य का ईंधन क्यों कहते हैं?
Flex-Fuel को भविष्य का ईंधन कहा जाता है. दुनियाभर की सरकारें फ्लेक्स फ्यूल को तेजी से अपनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं
Flex Fuel यानि की Flexible fuel, जिसे दो ईंधन को मिलाकर तैयार किया जाता है.
जैसे-पेट्रोल में एथेनॉल या मेथेनॉल मिलाने पर जो मिश्रण तैयार होगा, उसे फ्लेक्स फ्यूल कहा जायेगा.
एथेनॉल एक एल्कोहल बेस्ड फ्यूल है, जो मुख्य रूप से गन्ने से बनाया जाता है.
लेकिन इसे ऐसे खाद्य पदार्थों से भी बनाया जा सकता है जिनमें स्टार्च मौजूद होता है. जैसे मक्का, सड़े आलू, वगैरह.
Flex Fuel के 4 प्रकार होते हैं- E-5,E-10, E-20, E-85
यहां 5, 10, 20, और 85 का मतलब एथेनॉल के प्रतिशत से है.
फ्लेक्स को भविष्य का ईंधन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इससे अन्य ईंधन की तुलना में 35% कम कार्बन मोनो-ऑक्साइड निकलता है.
Next Story:
भीषण गर्मी मे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करते समय बरतें ये सावधानी!
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें