लड़कियों में माहवारी आने का सही उम्र क्या है?

Author: Shweta

30 September/2024

लड़कियों में माहवारी आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है.

माहवारी के दिनों में लड़कियों के कई तरह की समस्या से जूझना पड़ता है.

माहवारी के दिनों में हैवी ब्लीडिंग भी होता है.

लड़कियों में माहवारी आने का सही उम्र 12 साल से 15 साल के बीच में होता है.

कुछ लड़कियों में माहवारी 9 साल के उम्र में ही आना शुरू हो जाता है.

अगर 12 साल से पहले माहवारी आना शुरू हो जाए तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.