Lower Berth: क्या है ट्रेन का लोअर बर्थ में सोने और जागने का समय, जानें नियम

Shweta Pandey

Lower Berth: लोअर बर्थ ट्रेन में नीचे की सीट होती है. चलिए जानते हैं लोअर बर्थ का नियम क्या है. कैसे बुक करें लोअर बर्थ.

lower berth | social media

Lower Berth:

लोअर बर्थ का नियमअगर आपकी लोअर सीट है, तो रेलवे के नियम के अनुसार मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर रात 10 बजे से पहले और सुबह 6 बजे तक ही खोलकर सो सकता है.

lower berth | social media

लोअर बर्थ का नियम

यदि कोई यात्री रात 10 बजे से पहले अपनी मिडिल बर्थ खोलता है, तो आप उसे ऐसा करने से रोक सकते हैं.

lower berth | social media

कैसे बांटा गया है सीटरेलवे के नियम के अनुसार स्लीपर क्लास में दिव्यांग के लिए 4 सीट दो नीचे की दो मिडल, थर्ड AC में दो सीट, AC3 इकोनॉमी में दो सीट रिजर्व्ड है.

lower berth | social media

कैसे बांटा गया है सीट

इस सीट पर दिव्यांग और उनके साथी ही बैठकर सफर कर सकते हैं. जबकि गरीब रथ ट्रेन में दिव्यांग के लिए 2 नीचे की सीट और 2 ऊपर की सीट रिजर्व है.

lower berth | social media

यात्री मना करे तो क्या करेंयदि कोई यात्री निर्धारित समय से पहले या बाद में मिडिल बर्थ खोलकर बैठ जाता है, तो आप टीटीई से शिकायत कर सकते हैं या रेलवे पुलिस की मदद ले सकते हैं.

lower berth | social media

यात्री मना करे तो क्या करें

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 10:00 बजे से पहले और सुबह 6:00 बजे के बाद अपनी सीट पर नहीं सो सकता है.

lower berth | social media

वह केवल रात 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे तक ही अपनी सीट पर सो सकता है.

lower berth | social media

कैसे बुक करें लोअर बर्थयदि आप सीनियर सिटीजन नहीं हैं लेकिन लोअर बर्थ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय बर्थ प्रिफरेंस का चुनाव कर सकते हैं.

lower berth | social media

कैसे बुक करें लोअर बर्थ

यदि आप दिव्यांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिक हैं, तो आप लोअर सीट बुक करने की संभावना को बढ़ा सकते हैं.

lower berth | social media