Torque क्या होता है, ये बाइक और कार में कैसे काम करता है?
Author: Abhishek Anand
28/June/2024
सरल शब्दों में कहें तो, टॉर्क इंजन की घुमाने की शक्ति को दर्शाता है. यह न्यूटन मीटर (Nm) में मापा जाता है.
टॉर्क जितना ज्यादा होगा, इंजन उतनी ही आसानी से भारी भार खींच सकेगा और गाड़ी उतनी ही तेज़ी से गति पकड़ सकेगी.
Acceleration: गाड़ी को शुरुआत से तेज गति तक लाने में टॉर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Climbing: ऊंचाई पर चढ़ते समय या भारी भार खींचते समय भी गाड़ी को गति प्रदान करने में टॉर्क मदद करता है
Fuel Efficiency: टॉर्क जितना ज्यादा होगा, इंजन को उतनी ही कम मेहनत करनी होगी, जिससे ईंधन की बचत होती है.
Towing Capacity: गाड़ी कितना भार खींच सकती है, यह उसके टॉर्क पर निर्भर करता है.
Next Story: Mahindra XUV 3xo को 1 लाख के डाउन पेमेंट में ले आयें घर, जानें कितनी बनेगी EMI?
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें