सनबर्न से बचने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं?

सनबर्न से बचने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं?

Lifestyle

23th May 2024

गर्मी के दिनों में सबसे अधिक सनबर्न की समस्या होती है.

 चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं कैसे बचा जाएं सनबर्न से..

सनस्क्रीन

सनबर्न से बचना है तो जब भी आप घर से बाहर निकले सबसे पहले सनस्क्रीन लगाएं.

बर्फ लगाएं

सनबर्न से बचना है तो शाम को अपने फेस को बर्फ से सिकाई करें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में कूलिंग एजेंट होते हैं. अगर आप बाहर निकल रह हैं तो अपने फेस पर एलोवेरा जेल लगाकर ही निकले. इससे सनबर्न से बचा जा सकता है.

खीरा

खीरा त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है. सनबर्न से होने वाली जलन को कम करता है. खीरा को काट लें और फिर इसे अपने फेस पर लगाएं.