अगर आप सड़क पर कार देखते हैं और उस कार के टेल बैज यानी पीछे में नाम के साथ स्पेशल अक्षर देखते हैं, तो उसका भी बड़ा महत्व है.
कारों के टेल बैज के साथ लिखे L का मतलब लॉन्गर व्हीलबेस होता है.
वहीं, अगर कारों के टेल पर GT लिखा है, तो इसका मतलब ग्रैंड टूरर होता है.
इसके अलावा, अगर टेल पर T लिखा मिले, तो इसका अर्थ टर्बो समझिए.
इतना ही नहीं, कार के टेल पर लिखे K का मतलब सुपरचार्जर होता है.
कारों के मॉडल नेम के साथ लिखे I का मतलब इंजक्शन या इलेक्ट्रिक इंजक्शन होता है.
FSI का मतलब फ्यूल स्ट्रेटिफाइड डाइरेक्ट इंजक्शन होता है.
TCI का मतलब टर्बो चार्जर इंटरकूलिंग होता है.
VVT और CVVT का फुलफॉर्म वैरिएबल वॉल्व टाइमिंग है, जो इंजन टेक्नोलॉजी से जुड़ा है.
GDI, CDI और CGI का मतलब क्रमश: गैसोलीन डाइरेक्ट इंजक्शन, सिलेंडर डाइरेक्ट इंजक्शन और चार्ज्ड गैसोलीन इंजक्शन होता है.
VTEC का मतलब वैरिएबल वॉल्व जेनरेशन टेक्नोलॉजी होता है.
4WD, 4*4, 4x4 और AWD ये सभी व्हील ड्राइव से संबंधित है.
VX हाई कॉन्फिगरेशन का प्रतिनिधित्व करता है.
TXL मिड रेंज कॉन्फिगरेशन की ओर इशारा करता है.
वीडियो साभार ट्विटर (एक्स)