Technology

8 June, 2024

WhatsApp ने 71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स कर दिये बैन, जानें क्‍या है इस बड़े एक्‍शन का कारण

Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp ने बताया है कि उसने देश के कानूनों का उल्लंघन करनेवाले 71 लाख से ज्यादा अकाउंट को अप्रैल महीने में भारत में बैन किये हैं.

सोशल मीडिया कंपनी व्हॉट्सऐप ने बताया है कि 71,82,000 बैन किये गए व्हॉट्सऐप अकाउंट्स में से 13,02,000 को यूजर्स की रिपोर्ट आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया.

भारत में 550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले मोबाइल मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप को देश से 10,554 शिकायतें मिलीं और सिर्फ छह पर कार्रवाई की गई.

व्हॉट्सऐप संदिग्ध अकाउंट की पहचान करने और उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करता है.

भारत सरकार के केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में नये IT नियम को लागू किया था. इसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को हर महीने की रिपोर्ट जारी करनी होती है.

ऐसा कदम ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया गया था. इस रिपोर्ट में शिकायतों की जानकारी और उन पर की गई कार्रवाई का उल्लेख होता है.