Technology

16 May, 2024

WhatsApp पर किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया मैसेज? ऐसे पता लगाएं क्या था वह

WhatsApp ने लाइफ बड़ी आसान कर दी है. इससे फोटो से लेकर वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन तक सब कुछ आसानी से शेयर किया जा सकता है.

कई बार कुछ गलत चीज भी इससे शेयर हो जाती है, जो होनी नहीं चाहिए थी. यह गलती सुधारने के लिए व्हाट्सऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर दे रखा है.

चैट में डिलीट किया गया मैसेज देखकर मन में खयाल आता है कि आखिर ऐसा क्या भेजा गया होगा चैट में जिसे डिलीट करने की नौबत आ पड़ी.

आप व्हाट्सऐप पर डिलीट किये गए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि चैट में क्या भेजा गया था. इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ेगा.

एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डिलीटेड मैसेज की जानकारी देनेवाले ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें WAMR और WhatsRemoved+ पॉपुलर हैं.

ऐप डाउनलोड करें और इसे जरूरी परमिशन दें. जब भी कोई व्हॉट्सऐप पर कोई मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन करेगा, तो वह थर्ड पार्टी ऐप सेव हो जाएगा, और आप डिलीट हुआ मैसेज पढ़ सकते हैं.