WhatsApp पर भी मिलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला Blue Tick, यूजर्स को ये होगा फायदा

Author: Rajeev Kumar

7 July 2024

WhatsApp का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. कई बिजनेस आउटलेट्स अपने ग्राहकों से बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती हैं.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाॅट्सऐप के नये अपडेट में कंपनियों को मिलनेवाली हरे रंग की टिक अब नीली हो जाएगी.

नीले रंग की यह टिक उन सभी कंपनियों को मिलेगी, जिनका व्हाॅट्सऐप पर वेरिफिकेशन हो चुका है.

फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप्स पर वेरिफिकेशन का साइन ब्लू है, ऐसे में मेटा एकरूपता के लिए व्हाॅट्सऐप का ग्रीन टिक ब्लू करने जा रहा है.

व्हाॅट्सऐप फिलहाल इस बदलाव को चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है, जिनका फोन बीटा प्रोग्राम पर है. यह अपडेट जल्द ही सभी के लिए आ सकता है.

इस बदलाव का मकसद यूजर्स का भरोसा बढ़ाना और फर्जी कंपनियों या चैनल्स से बचाव करना है. यह ब्लू टिक फीचर अभी केवल चुनिंदा लोगों को मिल रहा है. आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स को मिल जाएगा.